Tokyo olympics: Mirabai Chanu Biography, Indian weightlifter, silver medalist | Oneindia Sports

2021-07-24 297

India's first medal of Tokyo 2020 came through weightlifter Mirabai Chanu who lifted 202 kg combined 87 kg in and 115 kg in clean and . Chanu bagged a silver for her effort. Her best in is 87kg and in Clean & 115 kg. After lifting 115 kg in her second clean and attempt, Chanu went for 117 kg but failed. In this video we will tell you about the biography of Mirabai Chanu and know how she won India a medal in Olympics.

मीराबाई चानू ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 49 किलोग्राम भार वर्ग में हासिल की। वेटलिफ्टिंग में दो तरह की प्रतियोगिताएं होती है जिसमें स्नैच और क्लीन एंड जर्क देखने को मिलता है। मीराबाई ने स्नैच में 84 किलोग्राम व 87 किलोग्राम वजन उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम और 115 किलोग्राम वजन उठाया। दोनों ही श्रेणियों में उठाए गए उच्चतम वजन के आधार पर उनके कुल अंक 202 बने जिन्होंने मीराबाई को सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की।

#TokyoOlympics2021 #TokyoOlympicsUpdates #OlympicsIndia